Get Loan Relief
Hindi:
छटे भाव का स्वामी ग्रह भी जब नीच राशि में हो अष्टम भाव में हो या बहुत पीड़ित हो तो कर्ज की समस्या होती है इसके आलावा "मंगल" को कर्ज का नैसर्गिक नियंत्रक ग्रह माना गया है अतः यहाँ मंगल की भी महत्वपूर्ण भूमिका है यदि कुंडली में मंगल अपनी नीच राशि (कर्क) में हो आठवें भाव में बैठा हो या अन्य प्रकार से अति पीड़ित हो तो भी कर्ज की समस्या बड़ा रूप ले लेती है" विशेष
यदि छटे भाव में बने पाप योग पर बलि बृहस्पति की दृष्टि पड़ रही हो तो कर्ज का री पेमेंट संघर्ष के बाद हो जाता है या व्यक्ति को कर्ज की समस्या का समाधान मिल जाता है परन्तु बृहस्पति की शुभ दृष्टि के आभाव में समस्या बनी रहती है छटे भाव में पाप योग जितने अधिक होंगे उतनी समस्या अधिक होगी अतः कुंडली का छठा भाव पीड़ित होने पर लोन आदि लेने में भी बहुत सतर्कता बरतनी चाहिये
इसके आलावा ऋण के लिए कुंडली में मौजूद कुछ योग जैसे सर्प दोष व वास्तु दोष भी इसके कारण बनते हैं। इस भाव के कारक ग्रह शनि व मंगल हैं।
दूसरे भाव का स्वामी बुध यदि गुरु के साथ अष्टम भाव में हो तो यह योग बनता है। जातक पिता के कमाए धन से आधा जीवन काटता है या फिर ऋण लेकर अपना जीवन यापन करता है। सूर्य लग्न में शनि के साथ हो तो जातक मुकदमों में उलझा रहता है और कर्ज लेकर जीवनयापन व मुकदमेबाजी करता रहता है। 12 वें भाव का सूर्य व्ययों में वृद्धि कर व्यक्ति को ऋणी रखता है। अष्टम भाव का राहू दशम भाव के माध्यम से दूसरे भाव पर विष वमन कर धन का नाश करता है और इंसान को ऋणी होने के लिए मजबूर कर देता है। इनके आलावा कुछ और योग हैं जो व्यक्ति को ऋणग्रस्त बनाते हैं।
• उपर बताएं पाप ग्रह अगर मंगल को देख रहे हों तो भी कर्जा होता है।
-कुंडली में खराब फल देने वाले घरों (छठे, आठवें या -- बारहवें) घर में कर्क राशि के साथ हो तो व्यक्ति का कर्ज लंबे समय तक बना रहता है।
षष्ठेश पाप ग्रह हो व 8 वें या 12 वें भाव में स्थित हो तो
व्यक्ति ऋणग्रस्त रहता है।
- छठे भाव का स्वामी हीन-बली होकर पापकर्तरी में हो या पाप ग्रहों से देखा जा रहा हो।
-- अगर कुंडली में मंगल कमजोर हो यानि कम अंश का हो तो ऋण लेने की स्थिति बनती है।
-- अगर मंगल कुंडली में शनि, सूर्य या बुध आदि पापग्रहों के साथ हो तो व्यक्ति को जीवन में एक बार ऋण तो लेना ही पड़ता है।
यदि कुंडली विष्लेषण करवा कर क़र्ज़ से निजात पाना चाहते हैं जीवन को चिन्ता मुक्त बनाना चाहते हैं तब अभी संपर्क करें ज्योतिष आचार्य भाग्यराज जी से https://astrobhagyarajgupt.org/
English:
In astrology, if the lord of the sixth house, representing disease, enemies, and debt, is in a debilitated sign, in the eighth house, or highly afflicted, it leads to debt problems; moreover, Mars is considered the natural controller of debt, thus playing a significant role here, and if Mars is in its debilitated sign (Cancer), placed in the eighth house, or severely afflicted in any other way in the horoscope, the problem of debt becomes significant; specifically, if the malefic yogas formed in the sixth house are aspected by a strong Jupiter, debt repayment becomes possible after struggle, or the person finds a solution to the debt problem, but in the absence of Jupiter's benefic aspect, the problem persists; the more malefic yogas there are in the sixth house, the greater the problem, hence one should be very careful about taking loans if the sixth house of the horoscope is afflicted; besides this, some yogas present in the horoscope for debt, such as Sarpa Dosha and Vastu Dosha, also become its causes; the karaka planets for this house (the sixth house is implied) are Saturn and Mars; if Mercury, the lord of the second house (wealth), is with Jupiter in the eighth house, this yoga is formed, and the native spends half their life on inherited wealth or sustains their life by taking loans; if the Sun is in the ascendant (Lagna) with Saturn, the native remains entangled in lawsuits and lives on loans while litigating; the Sun in the twelfth house increases expenditures and keeps the person indebted; Rahu in the eighth house, through the tenth house, poisons the second house by destroying wealth and compels the person to be indebted; besides these, there are some other yogas that make a person indebted: if the aforementioned malefic planets are aspecting Mars, there is also debt; if the lord of the houses giving bad results (sixth, eighth, or twelfth) is with Cancer sign in these houses, the person's debt persists for a long time; if the lord of the sixth house is weak in strength (Heen-Bali), in Papa Kartari (hemmed between malefic planets), or is aspected by malefic planets, the person remains indebted; if Mars is weak in the horoscope, meaning at low degrees, a situation of taking loans arises; if Mars is with malefic planets like Saturn, Sun, or Mercury in the horoscope, the person has to take a loan at least once in life; if you want to get rid of debt by getting your horoscope analyzed and want to make your life worry-free, contact Astro Acharya Bhagyaraj ji now at the given link: https://astrobhagyarajgupt.org/